फांसी के फंदे से झूलता मिला मां-बेटी का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
दोनों रिश्ते में चाचा- भतीजा हैं
जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के वार्ड सदस्य के लिए अजय भगत और अजीत भगत ने चुनाव लड़ा था. दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई थी. हालांकि दोनों को हार मिली थी और तीसरे उम्मीदवार को जीत हासिल हुई थी. जिसके बाद अजय भगत के पूरे परिवार पर एसिड अटैक किया गया. अजय भगत ने अजीत भगत पर अटैक करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि अजय भगत और अजीत भगत रिश्ते में चाचा- भतीजे है. और दोनों ने वार्ड नंबर 5 से वार्ड सदस्य के लिए चुनाव लड़ा था. और दोनों को ही हार हुई है. इसे भी पढ़ें -सीजेआई">https://lagatar.in/cji-ramana-said-sent-106-names-for-judges-and-nine-for-chief-justice-the-government-approved-only-eight/">सीजेआईरमना ने कहा, जजों के लिए 106 और चीफ जस्टिस के लिए नौ नाम भेजे, सरकार ने महज आठ पर मुहर लगायी
गोपनीय ढंग से वीडियो बनाने के दौरान हुई बहस
अजय भगत के बड़े भाई रामचरण भगत ने बताया कि चुनाव में मिली हार के गुस्साएं अजीत भगत ने हमला किया है. इस हमले में अजीत भगत का पूरा परिवार शामिल है. आरोपी की बहन के द्वारा गोपनीय ढंग से वीडियो बनाया जा रहा था, जिसका विरोध किए जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई और इसी दौरान आरोपी के द्वारा एसिड अटैक किया गया. इसे भी पढ़ें -रतन">https://lagatar.in/why-ratan-tatas-wealth-halved-why-is-he-so-low-in-the-list-of-rich/">रतनटाटा की संपत्ति आधी क्यों हुई, क्यों वह धनाढ्यों की सूची में इतने नीचें हैं?
पुलिस मामले की जांच कर रही
सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पूरे मामले की जांच की जा रही है हालांकि उन्होंने फिलहाल एसिड अटैक के मामले से इनकार किया है. और कहा है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-a-pickup-van-full-of-laborers-overturned-one-dead-many-injured/">जामताड़ा: मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, कई लोग घायल [wpse_comments_template]